अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान: प्राधिकरण ने बिना स्वीकृति बनाई जा रही चार दुकानें सील की

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम सीमा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध निर्माण करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव व नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम ने आज फिर अवैध रुप से बनाई जा रही चार दुकानों को सीज कर दिया है। कहा है कि बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के निर्माण व प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
आज प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी के गौलापार के कुंवरपुर में अखिलेश नेगी द्वारा बिना मानचित्र पास कराये चार दुकानों का व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंच कर निर्माण को सील बंद कर दिया गया है।
मौके पर प्राधिकरण से अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, राजेंद्र आर्य, रमेश, दीपक, मुकेश आदि मौजूद थे।

Ad