चार धाम यात्रा मार्ग पर मौसम की मार: हाइवे पर मलबा आने से बढ़ गई यात्रियों की मुश्किलें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर भी मौसम की मार पड़ी है। भारी बारिश के बाद हाईवे वे पर मलबा आने से यात्रा प्रभावित हो ही है। चिंता की बात है कि यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी, सहित देश से के अन्य राज्यों से गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री सड़कें बंद होने से फंस रहे हैं। यात्रियों से अपील की जाती है कि वे चार धाम यात्रा पर जाने से पहले उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान का अपडेट जरूर लें।
उत्तरकाशी में लगातार बारिश ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद रहने से दोनों धाम की यात्रा प्रभावित हुई है। हाईवे बंद रहने से गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिन से फिलहाल बाधित पड़ी है। गंगोत्री हाईवे के करीब पांच स्थानों पर बंद होने के कारण यात्रियों को जिला मुख्यालय सहित जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
फिलहाल उत्तरकाशी से आगे यात्री वाहनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। बुधवार को गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड, बंदरकोट, गूगाड, धराली आदि स्थानों पर दिनभर यातायात के लिए बाधित होता रहा। धराली में खीर गंगा के उफान से बीते शाम से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है। धरासू बैंड में दोपहर बाद भारी भूस्खलन के चलते यात्रा मार्ग बाधित पड़ा है।
इसके चलते जिला प्रशासन ने यात्रियों और कांवड़ियों को गंगोत्री जाने से रोका है। हाईवे बंद रहने से पिछले दो दिन से गंगोत्री धाम की यात्रा अप्रत्यक्ष रूप से बाधित है। इसी तरह यमुनोत्री हाईवे के कल्याणी, सिलक्यारा आदि स्थानों पर बंद होने का सिलसिला जारी है। सिक्यारा में यमुनोत्री हाईवे फिलहाल आवागमन के लिए नहीं खुल सका है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के लगातार बाधित रहने से धाम की यात्रा के प्रभावित होने का सिलसिला जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बीते मंगलवार को गंगोत्री यात्रा रूट पर फंसे हजारों यात्रियों को किसी तरह सुरक्षित निकाला गया। गंगोत्री हाईवे पर जगह-जगह लगातार मलबा गिरने के कारण यात्रियों को गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जाने से रोका जा रहा है। मार्ग खुलते ही विधिवत वाहनों को दर्शन के लिए जाने दिया जाएगा।
बद्रीनाथ हाइवे चमोली से लेकर बद्रीनाथ के निकट कंचन गंगा, पागल नाला, समेत कई स्थानों पर मलवा, बोल्डर आने और पहाड़ियों के दरकने से पूर्णतया बाधित हो गया है। पीपल कोटी से 1 किमी आगे बद्रीनाथ हाइवे पर भारी मलवा बोल्डर आने से हाइवे मिट्टी बोल्डरों से पट गयी है पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छिनका में फिर पहाड़ी दरकने से बोल्डर, पत्थर मिट्टी सडक पर आ गयी है ।
जानकारी के अनुसार इन स्थानों पर इतने बोल्डर, पत्थर, मलवा आ गया कि मशीनें तक कार्य नहीं कर पा रही है। पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिससे मशीन आपरेटर्स को भी खतरा बना है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तक इन स्थानों पर हाइवे सुचारू होना मुश्किल है । बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ निकट खचडा नाले के उफान पर आने से हाइवे पर भारी बोल्डर आ गये हैं।

Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad