रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड कांवड़ लेने आने वाले कांवड़िए हर रोज भटक जा रहे हैं। कल रात फिर उत्तर प्रदेश के चार कावड़िए रास्ता भटक गए। आधी रात को एसडीआरएफ ने उन्हें सही सलामत पहुंचाया।
कल 12 जुलाई देर रात्रि थाना सोनप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि केदारनाथ पौराणिक मार्ग पर 04 कावड़िये रास्ता भटक गए है, जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल सर्चिंग अभियान आरम्भ किया गया । मूसलाधार बारिश , घनघोर अंधकार और घने अनमने जंगल। ऐसी तमाम चुनौतियों को परास्त कर एसडीआरएफ जवानों द्वारा कई किलोमीटर पैदल चलकर जंगल में 04 कावड़ियों को ढूंढ निकाला व चारों कांवडियों को रेस्क्यू कर सकुशल, त्रिजुगीनारायण काली कमली धर्मशाला सुरक्षित पहुंचाया गया।
कावड़ियों द्वारा एसडीआरएफ को बताया गया कि चारो उत्तरकाशी से होते हुऐ पंवाली कांठा मार्ग से होते हुए केदारनाथ की ओर जा रहे थे व देर रात्रि होने के कारण जंगल में रास्ता भटक गये। इनमें बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के जौनी सिंह उम्र 51, कौशल प्रधान उम्र 45, राजपाल सिंह उम्र 55 व कृष्ण कुमार उम्र 33 शामिल थे।