देहरादून। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए राज्य के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, हरिद्वार व उधमसिंहनगर में कहीं कहीं भारी बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट 14 तक जारी रह सकता है और 15 व 16 को बारिश में ओर तेजी देखने को मिल सकती है और कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश रह सकती है।
कमोवेश इस समय सभी जिले बारिश की जद में हैं। बारिश का सिलसिला अभी चार पांच दिन बारिश का यही सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को पूरे राज्य में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव व अति तीर्व बारिश के कई दौर हो सकते हैं।
बारिश का सिलसिला 16 जुलाई तक ऐसा ही रहेगा। उसके बाद अगले दो दिन भी बारिश की स्थिति में विशेष बदलाव नहीं दिख रहा। बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने नदी तटों से दूर रहने, बारिश के दौरान यात्रा न करने, भूस्खलन, चट्टान खिसकने, निचले इलाकों में जल भराव के लिए सतर्क किया है। वहीं बुधवार को राज्य में हरिद्वार, ऋषिकेश, नरेन्द्रनगर, डुंडा, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, भरसार, थलीसैंण, सतपुली, लैंसडाउन, रानीखेत, देवीधुरा आदि जगहों पर जमकर बारिश हुई।
देहरादून में लगातार कई दिनों की बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दून में आसमान में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बौछार के एक या दो दौर हो सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में तीव्र बारिश भी हो सकती है।