रेरा के नाम पर किसानों को दबाने और बिल्डरों को जमीन देने की कोशिश: सुमित हृदयेश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि डबल इंजन की सरकार पहाड़ हो या मैदान, लोगों के कारोबार और घरों को उजाड़ने में लगी है। कांग्रेस सड़क से सदन तक पीड़ितों के हक में संघर्ष करेगी।
नैनीताल रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ों में सड़क किनारे प्रतिष्ठान खोलकर रोजगार कर ग्रामीणों को उजड़ा रही है। इस विषय पर उच्चतम न्यायालय में जनता का पक्ष रखा जाएगा। इसे लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि रेरा के नाम पर किसानों को दबाने व बिल्डरों को जमीन देने की कोशिश भी सफल नहीं होने दी जाएगी। आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादातर अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। वह भाजपा के नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, हरीश मेहता, सुलेह सिद्दीकी, मयंक भट्ट, सतनाम सिंह मोंगा, मोहन बिष्ट, हेमंत बगडवाल, जगमोहन चिलवाल, गोविंद, गिरीश पांडे आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad