हल्द्वानी। हल्द्वानी के गांवों से जिला विकास प्राधिकरण व रेरा को समाप्त करने की मांग को लेकर आज सैकड़ों किसान सड़क पर उतरे। युवा किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान खेत की मिट्टी लाकर प्रदर्शन में शामिल हुए। बाद में हीरानगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच में स्थित न्याय देवता गोलज्यू के मंदिर में सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के किसान
एसडीएम कोर्ट में जमा हुए। यहां से गोलज्यू मंदिर तक जुलूस कर प्रदर्शन किया। किसान न्याय के लिए गोलज्यू के पास अपने खेतों की मिट्टी लेकर गए। उन्होंने रेरा नियमों के खिलाफ लगातार नारेबाजी की। कहा कि आज किसान को जरूरत पड़ने पर जमीन बेचने से भी रोका जा रहा है। किसान प्राधिकरण और रेरा के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।