हल्द्वानी। वेण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल दौलतपुर गौलापार के छात्र विहान बवाड़ी का इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में चयन हो गया है। विहान की रुची खेलों में अधिक है और वे बड़े होकर टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना चाहते है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ० विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डॉ० भावना बवाड़ी ने विहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जताई है। साथ ही विद्यालय के कोच सतीश चन्द्र व योगा प्रशिक्षक ईशु खड़ायत ने विहान के खेल प्रदर्शन को देखते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।