बेरोजगार संघ अध्यक्ष को हिरासत में लेकर तानाशाही रवैया अपना रहा है प्रशासन: यशपाल आर्य

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि बाबा बागनाथ की पवित्र नगरी बागेश्वर के मंदिर में पहुँचने से पहले ही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और अन्य उत्तराखंड बेरोजगार संघ के साथियों को पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर जबरन बिना किसी कारण हिरासत में लेना यह सिद्ध करता है कि आज भाजपा द्वारा देश में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आखिर किसी को बोलने से, अपनी बात रखने से कैसे रोका जा सकता है?
लोकतंत्र में विचारों की अभिव्यक्ति की स्वंतंत्रता सब को है |क्या किसी को उत्तराखंड की भाजपा सरकार से सवाल पूछने का अधिकार भी नहीं है ? आख़िर युवाओं से भाजपा शासन प्रशासन क्यों डरा हुआ है ?।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन की कार्यवाही की भर्त्सना की है। कहा कि |इस कृत्य से यह तय हो गया है भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में अपनी हार मान चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad