भारत में कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में 401522 नए संक्रमित, 4187 की मौत

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। भारत में कोरोना के कहर से हालात खराब होते जा रहे हैं। देश में जहां रोज 4 लाख से अधिक मामले आ रहे हैं वहीं शुक्रवार को मौत के सारे रिकॉर्ड टूट गए। नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 4,187 लोगों की मौत हो गई जो कि एक दिन में दर्ज की गई मौतों की सबसे अधिक संख्या है। संक्रमितों की संख्या की बात करें तो बीते 24 घंटे में 4,01,522 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलने के बावजूद मृतकों के संख्या में कमी नहीं आ पा रही है जो कि चिंताजनक है।
देश में 14 फरवरी 2021 से लेकर 7 मई 2021 तक कोरोना के 1,09,68,039 मामले आ चुके हैं जबकि 30 जनवरी 2020 से लेकर 14 फरवरी 2021 तक इससे कम मामले  (1,09,16,481) आए थे। इस आंकड़े से साफ पता चल रहा है कि बीते 82 दिन में संक्रमितों संख्या दोगुनी हुई है।
देश में अब तक कुल 2,38,197 लोगों की मौत हो गई है। बीते शुक्रवार को पांच राज्यों में एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। इनमें कर्नाटक भी शामिल है जहां बीते 24 घंटे में 592 लोगों की जान चली गई जो कि एक दिन में सर्वाधिक है। अन्य राज्य जहां सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं उनमें महाराष्ट्र (898) उत्तर प्रदेश (372 मौतें), दिल्ली (341), छत्तीसगढ़ (208), तमिलनाडु (197), पंजाब (165), राजस्थान (164) हिमाचल प्रदेश (56) शामिल हैं। इसके आलावे हरियाणा (162) उत्तराखंड (137), झारखंड (136) और बंगाल (112) शामिल हैं।

Ad