भीमताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भीमताल स्थित प्रतिष्ठित हरमन माइनर विद्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने नवगठित छात्र परिषद को शपथ दिलाई। साथ ही एस ओ एस बाल ग्राम का निरीक्षण कर जरूरतमंद छात्र छात्राओं की जानकारी ली इससे पहले विद्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का विद्यालय के प्रधानाचार्य के० डी० सिंह व विद्यालय स्टाफ द्वारा कुमाऊँनी रीति रिवाज से स्वागत किया। साथ ही एन सी सी कैडेट्स द्वारा उनको सलामी दी गई। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय की पूर्व छात्रा भावना मेहरा ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के जीवन परिचय देने के साथ ही उसे प्रेरणास्त्रोत बताया।
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों का बैच अलंकरण कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
केंद्रीय मंत्री ने विद्यालय के शैक्षिणिक कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा का संस्कारवान होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओ को जीवन में निरंतर परिश्रम करने के लिये प्रेरित करने के साथ ही अपने छात्र जीवन की यादें भी विद्यालय के छात्रों के साथ सांझा की। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विद्यालय की पूर्व छात्रा भावना मेहरा द्वारा विद्यालय के लिये किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रयासों से विद्यालय निरंतर उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के०डी० सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते कहा कि छात्र जीवन मे अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र है उन्होंने छात्रों से अपने अंदर लीडरशिप गुणों को विकसित करने का आवाह्न किया।इसके साथ ही मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर मौजूद सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये केंद्रीय मंत्री ने हेडबॉय मास्टर हर्षित चौहान हेड गर्ल मिताली पांडेय, वाईस हेड बाय सूर्यांश रंजन व गौरव मेर वाईस हेड गर्ल वैशाली भट्ट व खुशी गंगोला सहित पचास सदस्यों को शपथ दिलाई। केंद्रीय मंत्री ने जे०एन० कौल बी०एड० कॉलेज व एस ओ एस बाल ग्राम का भी निरीक्षण किया जहा बाल ग्राम के निदेशक ने उनका स्वागत किया कहा कि एस ओ एस बाल ग्राम ज़रूरतमंद बच्चो की का लालन पालन व शिक्षा की उचित व्यवस्था कर रहा है व बाल ग्राम की माताएं बच्चों के हित मे पुनीत कार्य कर रही है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, पूर्व मनोज भट्ट, शिवांशु जोशी, प्रतिनिधि गोपाल रावत, आशुतोष चंदोला, कमलेश रावत, संदीप पांडेय, योगेश तिवाड़ी, सपना सिंह, शिप्रा जोशी, सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।