हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी (उत्तराखंड) में मॉडल यूनाइटेड नेशन का सफलतापूर्वक संचालन तीसरी दफा किया गया।
संयुक्त राष्ट्र मॉडल कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सिखाना है कि वास्तविक संयुक्त राष्ट्र कैसा है, संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों और सतत् विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का समर्थन करने के लिए वास्तविक कार्रवाई कैसे की जाती है और इस प्रयास में दीक्षांत स्कूल सफल रहा। 25 अगस्त को दो दिवसीय मॉडल संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्याथितियों श्री केविन और श्री राज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री केविन स्किल स्फीयर एजुकेशन के परिष्कृत प्रशिक्षक हैं। वह देश के एक अनुभवी एमयूएन और डिबेटर रहे हैं। श्री राज कोट ने भारत और मध्य पूर्व में130 से अधिक संस्थानों में 20 हजार से अधिक छात्रों और शिक्षकों के लिए कार्यशालाएँ आयोजित की हैं। मॉडल संयुक्त राष्ट्र-2023 में दो समितियाँ, 36 देश,41 प्रतिनिधि बनाए गए।
विद्यालय द्वारा दो अलग-अलग समितियों में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रथम समिति का विषय- सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जल प्रबंधन की पहुँच और स्थिरता सुनिश्चित करना था तथा द्वितीय समिति का विषय- रूस और यूक्रेन के बीच नागरिक अशांति को रोकने के उपायों पर चर्चा था। निर्णायक मंडल में श्री केविन और श्री राज थे।
दीक्षांत स्कूल के छात्रों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई और वास्तविक दुनिया के मुद्दों को उनके नियत देश की नीतियों और दृष्टिकोणों के साथ हल करने का प्रयास किया। सार्वजनिक भाषण, आलोचनात्मक सोच और गहन शोध के माध्यम से इस मॉडल संयुक्त राष्ट्र को सफल बनाया |
प्रथम समिति(सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जल प्रबंधन की पहुँच और स्थिरता सुनिश्चित करना) के मॉडल संयुक्त राष्ट्र के विजेताओं में बेस्ट डेलीगेट- हिमांशी बिष्ट(VIII), बेस्ट कमेंडेशन – प्रज्ञा पांडे (XI), स्पेशल मेंशन- गौरव भंडारी(X), वर्बल मेंशन – इरा जायसवाल(X) और प्रियांश जोशी(VIII) रहे|
द्वितीय समिति (रूस और यूक्रेन के बीच नागरिक अशांति को रोकने के उपायों पर चर्चा) में बेस्ट डेलीगेट- अरव टिक्कू(X), बेस्ट कमेंडेशन – अंश झा(VIII), स्पेशल मेंशन- वैदेही बाजपेयी (X) और वर्बल मेंशन हंसिका कोहली(X) व दिव्यांशी वेदांत(X) को पुरस्कार मिला |
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री रूपक पांडे ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि यह दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा छात्रों को उन उपकरणों और अनुभवों के साथ सशक्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है जो उन्हें अगली पीढ़ी के विचारकों और नेताओं के लिए तैयार करते हैं। माननीय प्रबंधक श्री समित टिक्कू जी, श्रीमती स्मृति टिक्कू और उपप्रधानाचार्या श्रीमती अंजू शर्मा को ऑर्डिनेटर वत्सला पाण्डे और निहारिका ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक मुद्दों में विद्यार्थियों का उत्साहपूर्वक प्रतिनिधित्व सराहनीय था।