अब उत्तराखंड के गोपेश्वर में हादसा: अमृत सरोवर में डूबे पिता-पुत्र, दोनों की मौत

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर। एक दिन पहले सीमांत जिला पिथौरागढ़ में पत्थर की चपेट में आकर पिता-पुत्र काली नदी में बहने के बाद लापता हो गए थे, अब चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। चमोली के नन्दागर के सुतोल गांव से करीब 5 किमी दूर अमृत सरोवर के तहत तालाब का काम किया जा रहा था। मनरेगा के तहत बनने वाले इस तालाब के काम में गांव के अन्य लोग भी गए थे। दोपहर को काम करने के बाद सभी लोग खाना खाने के लिए घर आए, लेकिन 46 वर्षीय नन्दन सिंह और उनका बेटा 19 वर्षीय अनिल घर नहीं आए।
उनकी ढूंढ खोज में गांव के लोग जब तालाब के पास गए, तो दोनों पिता-पुत्र तालाब में डूबे मिले। घटना कैसे हुई इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। तालाब करीब 250 मीटर लम्बा है। बरसात के चलते तालाब में पानी काफी भरा हुआ है।
ग्रामीणों ने किसी तरह पिता-पुत्र को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी पिता-पुत्र की एक ही जगह पर दर्दनाक मौत होने से पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों की के सूचना के बाद राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची • और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad