रुद्रपुर। खटीमा के सुरई वन रेंज में रविवार दोपहर लकड़ी बीनने गए एक अधेड़ उम्र के ग्रामीण को पत्नी और दो अन्य साथियों के बीच से बाघ खींचकर ले गया। वन विभाग की टीम की को काफी तलाश के बाद जंगल में काफी अंदर अधेड़ को खाता बाघ बाघ दिखाई दिया। जिसके बाद वन विभाग ने 25 राउंड फायर करने पड़े, तब जाकर बाघ अधेड़ के क्षत-विक्षत शव छोड़कर भागा।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब बारह बजे हरनंदन पुत्र मूलचंद (52 वर्ष), निवासी गांव महोफ थाना हुसैनपुर न्यूरिया अपनी पत्नी नन्नी देवी और दो अन्य लोगों के साथ खटीमा की सुरई रेंज में कक्ष संख्या 47 बी बीट पंचम में लकड़ी बीनने गया था। इसी बीच एक बाघ ने हमला कर हरनंदन को जंगल में खीच कर ले गया। उसकी पत्नी नन्ही देवी जंगल से गांव की ओर चीखती हुई दौड़ पड़ी और सूचना वन विभाग को दी। बाघ के हमले की घटना से आसपास के गांव में दहशत फैल गई।
रेंज अधिकारी आर एस मनराल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बख्तरबंद ट्रैक्टर से हरनंदन की तलाश शुरू की। जंगल के 200 मीटर अंदर बाघ उसकी लाश के पास नजर आया। बाघ को हटाने के लिए 25 राउंड फायरिंग के बाद बमुश्किल हरनंदन की लाश को कब्जे में ले पाए। सत्रह मील पुलिस चौकी ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेंज अधिकारी आर एस मनराल ने बताया की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जो उचित मुआवजा है वह परिजनों को दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम वासियों से जंगल में अकेले नहीं जाने की अपील की है।