नैनीताल। उत्तराखण्ड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ जनपद नैनीताल की एक आपातकालीन बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 25 अगस्त, 2023 को निर्गत पदोन्नत्ति / स्थानान्तरण आदेश प्रचलित शासनादेशों के अनुरूप न होने के कारण निर्गत आदेश पर पुर्नविचार किये जाने के संबंध में संगठन की अग्रिम कार्ययोजना तैयार की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल में तैनात महिला कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात बलवन्त सिंह देवड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नैनीताल द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। संगठन द्वारा उक्त घटना से अपर जिलाधिकारी नैनीताल को अवगत कराया गया तथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, उनका स्थानान्तरण जनपद मुख्यालय से अन्यत्र किये जाने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। यदि जिलाधिकारी द्वारा संगठन की संवेदनशील मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है, तो संगठन आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
बैठक में कमल उपाध्याय, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ जनपद नैनीताल, कमल भाकुनी, महामंत्री, उ०क०मि०क०सं०, नैनीताल, अरविन्द कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु नेगी, संगठन मंत्री, श्रीमती लता पाण्डे, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा कड़कोटी हीरा पवार, गौरव पाण्डे, श्री शेखरानन्द भट्ट, सुनीता, संगीता, रेखा पाण्डे, रश्मि पाण्डे, देवकी शर्मा आदि उपस्थित रहे।






