बागेश्वर। हल्द्वानी के कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट बसंत कुमार के समर्थन में बागेश्वर पहुँचे हैं। उन्होंने बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गरुड़ क्षेत्र में ग्राम वज्यूला, पास्तोली, सब्जीसेरा, अयारतोली, चौरसु, कोठु, बिनखोली में घर घर पहुँचकर प्रचार किया। स्थानीय लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट बसंत कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की पिछले कई वर्षों के बागेश्वर का विकास ठप हो चुका हैं, जिससे स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं। अब भाजपा इस उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बाहरी लोगो के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम धन व शराब बांट रही हैं,जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत हैं।
विधायक सुमित हृदयेश ने यह भी कहा की भाजपा सरकार जितना भी धनबल लगा ले लेकिन इस बार बागेश्वर की देवतुल्य जनता ने अपना मन कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए बना लिया हैं। जनभ्रमण में उनके साथ दिनेश परिहार,ललित परिहार, देवेंद्र कुमार ,भगवान टाकुली,बलवन्त रावत, कैलाश पंवार,शंकर राम आर्या,नरेंद्र कुमार, पूरन नाथ गोस्वामी,महेश गोस्वामी , कुंदन गोस्वामी,पनीराम जी , दीपक कुमार,महेश पाण्डे,शिव नाथ, नवीन कुमार , सोनु वर्मा ,मयंक भट्ट सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।






