देवभूमि व्यापार मंडल ने उठाई उत्तराखंड में संपूर्ण लाॅकडाउन की मांग, कहा- सुबह नौ बजे तक ही खुलें जरूरी सामान की दुकानें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की माँग की है ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी बेक़ाबू होती जा रही है, इसलिए सरकार को शीघ्र ही कठोर क़दम उठाने होंगे । राशन, दूध, सब्ज़ी की दुकानें प्रातः 9 बजे तक खोलनी चाहिए इसके बाद संपूर्ण लॉकडाउन का सख़्ती से पालन कराया जाए तभी हम करोना महामारी पर क़ाबू पा सकते हैं।
देवभूमि व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गोबिन्द बगड़वाल एवं महामंत्री राजीव जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में राज्य के कई ज़िलों में जो कर्फ्यू लगाया गया है उससे कोरोना महामारी को रोकने हेतु अनुकूल नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं जिससे जनमानस चिंतित है। प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश धींगड़ा एवं जिलाध्यक्ष पंकज कपूर ने भी संपूर्ण लॉकडाउन की पुरज़ोर माँग की है। उन्होने कहा की यदि सरकार अभी भी कठोर निर्णय नहीं लेती है तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है।

Ad