देहरादून। उत्तराखंड में बढते कोरोना संक्रमण को देख प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। ग्रीष्मावकाश डे व बोर्डिंग सभी स्कूलों पर लागू होंगे।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पहले ही तय समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित कर चुका है। अब शिक्षा विभाग ने भी ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिए हैं। शिक्षा सचिव ने शनिवार को इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक, शिक्षा विभाग के तीनों निदेशकों, सभी जिलाधिकारियों, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव और सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों के लिए आदेश जारी कर दिए। शासनादेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की अवधि बढ़ाई गई है। इससे पहले ग्रीष्मावकाश एक जून से लागू होता रहा है। इस बार यह शनिवार से लागू कर दिया गया है। शासन ने निजी विद्यालयों के लिए आनलाइन माध्यम से पढ़ाई का विकल्प खुला रखा है। निजी विद्यालयों सुविधानुसार आनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। यह व्यवस्था इसी सत्र के लिए लागू रहेगी।