पानी न आने से नाराज लोगों का खाली बर्तनों के साथ साथ प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के राजेन्द्र नगर वार्ड 12 राजपुरा पड़ाव में पेयजल संकट बना हुआ है। पानी न आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नाराज स्थानीय लोंगो ने आज युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में खाली बाल्टी डिब्बों के साथ जलसंस्थान के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये।
युगांतर नेता हेमन्त साहू ने कहा कि एक महीने में दो बार ट्यूबवेल खराब होने से विभाग के प्रति लोगों मे भारी रोष है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों को भी पानी के लिये 1 से 2 किलो मीटर दूर तक भटकना पड़ रहा है। विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में टैंकर नही भेजे जाने से लोग नाराज है। अवर अभियंता द्वारा न प्रभावित इलाके का दौरा भी नहीं किया जा रहा, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया है। महिलाओं ने चेतावनी दी तत्काल व्यवस्था ठीक नही होने पर विभाग में तालाबन्दी की जायेगी।
प्रदर्शन करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या, विशाल मंडल, शिवानी बाल्मीकि, चंचला मिस्त्री, ज्योति बाल्मीकि, जसोदा जाटव, रेशमा देवी, चंद्रपाल गुप्ता, बबिता देवी, कु.नेहा, ज्योति देवी, रामकुंवर, मदन लाल, सुशील राय समेत दर्जनों लोग थे।

Ad
Ad