अवैध प्लाटिंग व निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई: चालान के साथ ही खरीद-फरोख्त पर रोक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का अवैध रूप से बन रही कालोनी और प्लाटिंग के खिलाफ अभियान जारी है। आज नगर मजिस्ट्रेट और संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह के नेतृत्व में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इन सब में चालानी कार्रवाई के साथ ही खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई गई है।
नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के हरिपुर पूर्णानंद में सुमित रावत व दीवान सिंह रावत द्वारा एक अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है। इसके अलावा गोलापार के देवला तल्ला मे दो कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। तहसील हल्द्वानी से स्वामित्व की स्थिति स्पष्ट होने के उपरांत चालानी कार्यवाही की जाएगी।
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के जगदंबा नगर भोटिया पड़ाव में बिंद्रेश भट्ट द्वारा अवासीय मानचित्र पास करा कर अधो भूतल और भूतल मे किये गए व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया गया है। इस दौरान प्राधिकरण के अभियंता अंकित भी मौजूद थे।

Ad