कल्याणम स्पेशल स्कूल में शिक्षक दिवस पर दिव्यांग बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित कल्याणम स्पेशल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धुव्र रौतेला ने किया। उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में बताया। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को विस्तार से रखा।संस्था का माँगपत्र मुख्यमंत्री तक पहुँचाने और दिव्यांग बच्चों की सरकार से हर संभव मदद की भी बात रखी। उन्होंने संस्था के शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में मौजूद संस्था के संरक्षक श्याम सिंह नेगी ने बताया की शिक्षा का बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की निर्मला तडागी ने किया। इस अवसर पर स्कूल के स्पेशल एजुकेटर पंकज कुमार,ममता पांडे ,रितु व संगीता दानू आदि मौजूद थे।

Ad