हल्द्वानी। हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति की महिला इकाई पंजाबी वूमेन क्लब की रश्मि राजपाल अध्यक्ष बन गई हैं। पूनम क्वत्रा व सरिता नरूला को महामंत्री बनाया गया है।
रामपुर रोड स्थित होटल अशोका द ग्रैंड में हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ व संरक्षक सुभाष मोंगा द्वारा रश्मि राजपाल को पंजाबी वूमेन क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने बताया रश्मि राजपाल पिछले कई वर्षों से संस्था में अपनी सेवाएं दे रही है, इसलिए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी देते हुए अध्यक्ष बनाया गया है । महामंत्री पद पर सरिता नरूला व पूनम क्वात्रा अहम जिम्मेदारी दी गई है । हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने विश्वास जताया की रश्मि राजपाल संस्था के प्रति निष्ठावान रूप से सेवा कार्य करती रहेगी । नवनियुक्त अध्यक्ष रश्मि राजपाल ने संस्था अध्यक्ष व संरक्षक का आभार करते हुए बताया कि वह अध्यक्ष पद की गरिमा को समझते हुए पंजाबी वूमेन क्लब को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी । क्लब महामंत्री सरिता नरूला व पूनम क्वात्रा ने बताया कि पंजाबी वूमेन क्लब की महिलाएं हर वर्ष की तरह धूमधाम से करवाचौथ मेला, वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर करेंगे । अध्यक्ष रश्मि राजपाल ने बताया कि क्लब में लगभग 50 महिलाएं हैं जो मिल जुलकर क्लब के साथ सेवा कार्य करती है, उन सभी को क्लब में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर पदाधिकारी बनाया जाएगा।
।