हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष नवीन वर्मा महामंत्री प्रकाश मिश्रा एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल का नवनिर्वाचित होने के उपरांत 3 दिवसीय गढ़वाल मंडल दौरा संपन्न हो गया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का तीन दिवसीय दौरा हरिद्वार से प्रारंभ होकर ऋषिकेश, टिहरी,श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गौचर, कर्ण प्रयाग में पहुँचकर संपन्न हुआ, जिसमें नगर इकाइयों रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से व्यापारियों से संपर्क किया गया। नई ऊर्जा के साथ व्यापारियों के उत्थान हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया
।सभी जिलों में व्यापारियों द्वारा फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ उनकी अगवानी की।साथ ही अपनी प्रमुख समस्या आपदा में राहत का पात्र बनाने, राज्य मार्गों के किनारे बसे व्यापारियों को पी डब्लू डी, फॉरेस्ट विभाग द्वारा अतिक्रमण के नाम पर प्रताड़ित करने,ऑन लाइन व्यापार पर अंकुश लगाने ,और जी एस टी के सरलीकरण करने जैसे मुद्दें उठाये, जिन पर सरकार से वार्ता कर राहत दिलाने संबंधित चर्चा की।प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री द्वारा हर सम्भव सहयोग और संघर्ष करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा गया कि संगठन की हर छोटी बड़ी इकाई की हर समस्यों के समाधान हेतु संगठन कटिबद्ध है, लेकिन नगर एवं जिला इकाइयों के योगदान के बिना कोई लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती, इस लिए आप सभी को प्रदेश नेतृत्व के साथ मजबूती से संघर्ष करना होगा।
संगठन के निर्देशों का पालन करना होगा।दौरे में प्रदेश संरक्षक अनिल गोयल (देहरादून)कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गोयल (उधमसिंह नगर), प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल जोशीमठ)सुरेश बिष्ट (मेहलचोरी)प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र शेखर पंत (हल्द्वानी)जिलाध्यक्ष नैनीताल विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे प्रदेश संयुक्त महामंत्री अतीक अहमद पूरे दौरे में प्रदेश अध्यक्ष के साथ रहे।हरिद्वार जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, ऋषिकेश जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल,टिहरी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी, श्रीनगर जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, चमोली जिलाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखुरी मीडिया प्रभारी टीका प्रसाद मैखुरी सहित सभी ने अपने अपने जिलों की टीम साथ प्रांतीय पदाधिकारियों के जोरदार स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा टिहरी झील का निरीक्षण कर वहां के व्यापारियों से टिहरी बांध में पर्यटन को बढ़ावा देने के संदर्भ में वार्ता की। उनकी समस्याओं को सुना जिसमें कोटी के व्यापारियों द्वारा पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पर्यटन विभाग संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निदान की मांग की।