आखिर पिंजरे में कैद हो गया गुलदार, गांवों में बना हुआ था आतंक

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। श्रीनगर-बुघाणी मार्ग पर देवलगढ़ के समीप भटोली गांव में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गत 25 सितंबर को गांव में शाम के समय बरामदे में पढ़ाई कर रहे एक सात वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। पास ही बैठी उसकी 10 वर्षीय बहन ने गुलदार की ओर मेज गिराकर व छोटे भाई को अपनी ओर खींचकर किसी तरह उसे बचाया था। तब से गांव में गुलदार का भय बना हुआ था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने तीन दिन पहले गांव में पिंजरा लगाया था। रविवार रात को करीब दस बजे गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। गांव में तैनात वन विभाग के कर्मियों ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेंज कार्यालय पौड़ी पहुंचाया। वन दरोगा जगदीश सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 10 वर्ष है। कहा डॉक्टरों ने गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad