खेलो इंडिया प्रतियोगिता में रिनिशा लोहनी ने जीता स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देहरादून में आयोजित भारत सरकार की खेलो इंडिया प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर रिनिशा लोहनी ने प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है
जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी रिनिशा लोहनी ने एक महीने के अंतराल में दो गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है । प्रशिक्षक विनोद लखेरा के कुशल निर्देशन में रिनीशा ने अभी तक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 7 गोल्ड 3 सिल्वर तथा 1 ब्रोंज मेडल जीता है। गौरतलब है कि रिनीशा इस वक्त अंडर 14 की नेशनल चैंपियन है। रिनीशा के पिता नवीन लोहनी रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम मे कार्यरत हैं। रिनीशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है। सुबह वापस हल्द्वानी आने पर रोडवेज की आरएम श्रीमती पूजा जोशी एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा रिनीशा को सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad