दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट: अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच हुए कई रोचक मुकाबले

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे व अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच कई रोचक फाइनल मैच देखने को मिले। टेबल टेनिस एसोसिएशन नैनीताल के सचिव व राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष श्री समित टिक्कू ने उक्त प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, सभी ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपने अपने मुकाबले खेले और प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। रेफरी आशीष रौतेला, विकास रौतेला एवं प्रियम रहे। विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। यहां से चयनित खिलाड़ीयों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और आगे होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता के प्रथम चार परिणाम इस प्रकार रहे-
*अंडर-11 बालक वर्ग*
1.अथर्व जुयाल 2.आरव सिंह 3.चिराग परगाई 4.निसर्ग भट्ट
*अंडर-13 बालक वर्ग*
1.अक्षित अधिकारी 2.अथर्व जुयाल 3.सिद्धार्थ जोशी 4.वंश जोशी
*अंडर-15 बालक वर्ग*
1. शिवांग डसिला 2. अविरल खन्ना 3.एक्लव्य ढींगरा 4. युवराज अरोड़ा
*अंडर-17 बालक वर्ग*
1.प्रियांशु जोशी 2. तनुज 3. अर्णव शाह 4. हिमांशु नयाल
*अंडर-19 बालक वर्ग*
1. सक्षम मित्तल 2. प्रियांशु जोशी 3. सक्षम ढींगरा 4. एक्लव्य ढींगरा
*अंडर -11 बालिका वर्ग*
1.मानवी कोरंगा 2. विदुषी शर्मा 3.दिव्यांशी 4.ख्याती शर्मा
*अंडर-13 बालिका वर्ग*
1.गरिमा बिष्ट 2.ख्याती शर्मा 3.अवंतिका शाह 4.मानवी कोरंगा
*अंडर-15 बालिका वर्ग*
1.भूमिका सूठा 2.दिव्या जोशी 3.गरिमा बिष्ट 4.मानवी कोरंगा
*अंडर-17 बालिका वर्ग*
1.भूमिका सूठा 2.दिव्या जोशी 3.मानवी कोरंगा 4.ज्योतिका परगाई
*अंडर-19 बालिका वर्ग*
1. भूमिका सूठा 2.दिव्या जोशी 3. ज्योतिका परगाई 4. अनन्या वर्मा
*ओपन महिला वर्ग*
1.ऋषिका 2.दिव्या जोशी 3. कशिश खान 4.गरिमा बिष्ट
*ओपन पुरुष वर्ग*
1.सक्षम मित्तल 2.पीयूष कुमार सिंह 3.कल्पित 4. चेतन पंत
आज समापन समारोह में राकेश गुप्ता अध्यक्ष नैनीताल डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन, संदीप गुप्ता, रजत अग्रवाल , पियूष कुमार, किशन तिवाड़ी, विशाल सिंह, पी एस पटवाल, किशोर भगत, रमेश कोरंगा एवं अन्य उपस्थित रहे।

Ad