रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिला पुलिस ने रूद्रपुर में हुए राजविंदर सिंह उर्फ राजू हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है। हत्या आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर हत्याकांड में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
पुलिस के मुताबिक एक अक्टूबर को वादी तारा सिंह पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवास ग्राम रायपुर धाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर की तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर में धारा 302/504 भा0द0वि० बनाम सुच्चा सिंह पुत्र स्व० धर्म सिंह निवासी ग्राम रायपुर रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर अभियोग पंजीकृत किया गया। उच्चधिकारियों के विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी गोस्वामी को सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में घटना मे संलिप्त व्यक्तियों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुच्चा सिंह पुत्र स्व0 धर्म सिंह निवासी रायपुर रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर को लंबाबड़ काशीपुर रोड़ रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुच्चा सिंह उपरोक्त के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल डिस्कवर रंग काला ग्रे रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 06 एए 7366 बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा मोटरसाइकिल का प्रयोग गोली चलाकर हत्या कर भागने में प्रयुक्त की गई है। अभियुक्त की निशांदेही पर ग्राम रायपुर से एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।