हल्द्वानी। नैनीताल के युवा विधायक संजीव आयॅ ने कोविड 19 के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में आई तमाम परेशानियों को देखते हुए अब गांवों के अस्पतालों में जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए विधायक निधि से धन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पूवॅ में कई अस्पतालों को आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध कराने के बाद अब सुयालबाड़ी और ज्योलीकोट के अस्पतालों को जरूरी सामान देने का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग को धन उपलब्ध कराने को कहा है।
विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी कई गांवों का मुख्य केंद्र है। यह मरीज को प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी चिकित्सीय सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अस्पताल के लिए दो आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, पांच पोटेॅबल आक्सीजन सिलेन्डर, 1500 ट्रेपल लियर मास्क, 1500 लूज ग्लब्ज 7 नंबर, 1500 सजिॅकल ग्लब्ज, 50 लीटर, सोडियम हाईपाक्लोराइट, 500 एमएल के 25 सेनेटाइजसॅ, 1000 सजिॅकल हैंड़ कैंप, एक स्प्रे मशीन, 10 लीटर सेनेटाइजर मशीन के लिए और 10 आक्सोमीटर शामिल हैं।
विधायक श्री आयॅ ने बताया कि भीमताल ब्लाक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट में भी जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी से इस अस्पताल के लिए विधायक निधि से एक आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, चार पोटेॅबल आक्सीजन सिलेन्डर, 1500 ट्रेपर लियर मास्क, 1500 लूज ग्लब्ज 07 नंबर, 50 सेनेटाइजरसॅ बेस्ड 500 एमएल, 500 सजिॅकल हैड कैंप, एक सैनेटाइजेशन मशीन, पांच आक्सोमीटर और 100 फेस शील्ड उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को धनराशि उपलब्ध कराने के लिए कहा है। विधायक श्री आयॅ ने बताया कि गांवों के और अस्पतालों में भी सामान उपलब्ध कराने पर विचार हो रहा है। भविष्य में भी इनका उपयोग हो सकेगा।