पुलिस के फेसबुक पेज पर डाक्टर, मनोचिकित्सक व एसएसपी करेंगी शंकाओं का समाधान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोराना काल में कभी मरीज म कोरोना संक्रमित होने के बाद मानसिक तनाव में रहने लगते है। ऐसे रोगियों के साथ-साथ सभी लोगों को जागरूक करने के लिए नैनीताल पुलिस ने आज 13 मई को आमजन के सन्देह व सवालों के समाधान हेतु नैनीताल पुलिस उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। एक बजे से शुरू हो रहे कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉ0 गौरव सिंघल (छाती रोग/आई.सी.यू. विभाग विशेषज्ञ), डाॅ0 युवराज पन्त (मनोचिकित्सक काउंसलर) के द्वारा आमजन के सन्देह व सवालों का समाधान किया जायेगा।

Ad