खाई में समा गई टाटा सूमो, एक युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल युवक अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में आज फिर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक आज 07 अक्टूबर को कोतवाली जोशीमठ द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक जगमोहन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
सूमो वाहन (यूके 07टीबी 0248) में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से 02 व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे शव को बाहर निकाला जिसके उपरांत बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घायलों में जयदीप सिंह बिष्ट, 38 वर्ष, देवरखडेरा, चमोली व विक्रम सिंह पुत्र इंद्र सिंह, 35 वर्ष, कुंजो मेगोट, चमोली शामिल हैं। रितेश चौहान पुत्र दिगम्बर चौहान, 28 वर्ष, चाईं, चमोली की मौके पर ही मौत हो गई।

Ad
Ad