पिथौरागढ़ हादसा: तीन सगी बहिनों समेत सात के मिले शव, एक की नहीं हो पाई शिनाख्त

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-लिपुलेख सड़क पर थक्ती झरने के पास बीते दिवस चट्टान खिसकने से एक बोलेरो कैंपर दब गई थी। इस हादसे में तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। कई घंटे तक खोज एवं बचाव अभियान चलाने के बाद पुलिस और अन्य बलों ने सभी सात मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं। घटना मे मारे गए एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मृतकों में कोपिला पुत्री विदन सिंह उम्र 13 वर्ष, निवासी नपलच्यू, कशिश पुत्री विदन सिंह उम्र 10 साल, निवासी नपलच्यू, नतिनि पुत्री विदन सिंह, उम्र पांच साल, निवासी नपलच्यू, यह तीनों सगी बहन हैं। इसके अलावा तुला राम पुत्र संजीत राम निवासी बूंदी, आशा देवी पत्नी तुला राम उम्र 55 साल निवासी बूंदी शामिल हैं। यह दोनों पति-पत्नी थे। इसके अलावा ड्राइवर किशन सिंह भाट, पुत्र तारा सिंह निवासी बलुवाकोट का भी शव बरामद किया गया। स्थानीय सांसद अजय टम्टा ने बलुवाकोट पहुंच कर दिवंगत लोगो के परिजनों को सांत्वना दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad