पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित उत्तराखण्ड के जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण को देखते हुए आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने पिथौरागढ़ पहुंचकर जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। कुमाऊं आयुक्त ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। सम्बन्धित अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने जनसभा स्थल पर मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट्स, टेण्ड, पेयजल, होर्डिग्स स्थापना आदि कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि कार्य तेजी से करते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विवेक सक्सेना आदि उपस्थित थे।
Home Uttarakhand प्रधानमंत्री भ्रमण कार्यक्रम: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे पिथौरागढ़, जनसभा स्थल का...