कांग्रेस के बड़े नेता बैठे धरने पर: डोलमार होटल रिवर व्यू में जुआ और कैसीनो में शामिल सफेदपोशों के नाम उजागर करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बीती 25 सितम्बर को पुलिस ने छापा मारकर डोलमार के समीप होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से जुआ और कसीनो खेल रहे लोगों को पकड़ा था। पुलिस ने इस रिसोर्ट में शराब परोस रही 12 बार बालाएं और जुआ खेल रहे 21 युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। बड़ा सवाल यह है की 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस होटल मालिक का खुलासा नहीं कर पायी है।
आज सोमवार को उत्तराखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश सहित कई कांग्रेस के नेताओं ने बुद्ध पार्क पर धरना – प्रदर्शन किया, कांग्रेस के लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि अवैध जुआघर तथा देह व्यापार के अड्डे के असली अपराधी जो कि सत्ताधारी राजनीतिक दल से सक्रिय रूप से जुड़े हैं, उनके खिलाफ राजनैतिक दबाव के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।

कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं की ऐसे गम्भीर अपराध के मामले में इस तरह सफेदपोश अपराधियों को बचाना अत्यन्त निन्दनीय है। कांग्रेस नेताओं ने कहा की उनकी मांग है कि उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर काफी समय से चल रहे अवैध जुआघर तथा देह व्यापार से जुड़े असली अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली का घेराव करने को बाध्य होगें। धरने पर जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महेश शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बगडवाल समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad