पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 12 अक्टूबर को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। यह जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को उतर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 8:05 बजे जनपद के ज्योलिकांग हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वाहन 8:20 बजे ज्योलिकांग हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाहन 8:30 बजे पार्वती कुंड पहुंचकर दर्शन और पूजन करेगें। तदुपरान्त पार्वती कुण्ड से सड़क मार्ग द्वारा ज्योलिकांग हेलीपैड पहुंचकर वहां से पूर्वाहन 9:05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर पूर्वाहन 9:20 बजे गूंजी हेलीपैड पहुंचेगें! वहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग द्वारा पूर्वाहन 9:35 बजे “जे एण्ड के” राईफल्स पोस्ट पर पहुंचेंगे जहां पर प्रधानमंत्री स्टाल निरीक्षण,स्थानीय लोगों के साथ बातचीत एवं स्थानीय कला प्रदर्शनी का निरीक्षण करेगें तथा आर्मी, बीआरओ एवं आइटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे! इसके बाद प्रधानमंत्री वहां से सड़क मार्ग से गूंजी हेलीपैड पहुंचकर पूर्वाहन 10:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जनपद अल्मोड़ा के शौकियाथल हेलीपैड के लिए रवाना होगें तथा अपराह्न 1.10 बजे शौकियाथल हेलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 1:35 बजे जनपद के नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहां से अपराह्न 2:10 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर अपराह्न 2:30 बजे पिथौरागढ़ स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे! जहां पर प्रधानमंत्री स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण तथा विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3:50 बजे स्पोर्टस स्टेडियम से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 4:15 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बरेली के लिए प्रस्थान करेगें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने नगर पिथौरागढ़ में जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया! उन्होंने जनसभा स्थल पर मंच , स्टॉल ,सीटिंग अरेंजमेंट ,शौचालय, पेयजल विद्युत ,साउंड सिस्टम आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर हो रहे कार्यों को देखा तथा कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये! कहा कि तैयारियो में किसी भी प्रकार त्रुटियां नहीं रहनी चाहिए!
इस अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी सहित शासन एवं जनपद स्तर के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने ज्योलिकांग एवं गूंजी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।