पिथौरागढ़ के ज्योलिकांग पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पिथौरागढ़ जनपद दौरे पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पार्वती कुंड पहुंचे हैं, जहां पर वह पूजा अर्चना करने के बाद आदि कैलाश के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में शंख व डमरु बजाया, कुछ देर ध्यान में बैठे। उसके बाद वह गूंजी में आइटीबीपी, सेना और बीआरओ के जवानों के साथ बातचीत करेंगे, साथ ही स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात भी करेंगे, स्थानीय लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। साथ ही क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रशासन पुलिस के आलाधिकारी मौजूद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad