मंत्री गणेश जोशी ने फ्रंटलाईन वर्करों को बांटी कोविड बचाव सामाग्री

ख़बर शेयर करें -
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फ्रंटलाईन वर्करों को बांटी कोविड बचाव सामाग्री, मसूरी में कोविड उपचार के साथ ही सामान्य मरीजों को मिल रही है ओ0पी0डी0 सुविधा
  हरिशंकर शंकर सैनी
देहरादून, , देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज मसूरी पहुंच कर कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में फ्रंटलाईन पर रह कर सेवाएं दे रही मसूरी पुलिस, पत्रकारों, नगर पालिका परिषद के पर्यावरण मित्रों, आशा वर्करों तथा कीन संस्था के सदस्यों को सामाग्री बांटी। इसके साथ ही उन्होंने मसूरी में कोविड उपचार की व्यवस्थाओं तथा सामान्य उपचार सेवाओं को भी जारी रखने हेतु की गई व्यवस्था की भी समीक्षा की।
      मसूरी मालरोड स्थित कुलड़ी पुलिस चौकी पहुंचे काबीना मंत्री ने पुलिस अधिकारियों सी0ओ0 नरेन्द्र पंत तथा नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को मास्क, सेनेटाईजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, विटामीन-सी युक्त जूस तथा काढ़ा इत्यादि कोविड संक्रमण बचाव सामाग्री वितरित की। साथ ही उपस्थित नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी मसूरी अभिनव शाह तथा उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा0 यतेन्द्र सिंह से मसूरी अस्पताल में दी जा रही कोविड उपचार सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सी0एम0एस0  द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक मसूरी अस्तपाल को 40 जम्बो तथा 30 छोटे आक्सीजन सिलेण्डर, 35 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर तथा पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक व दवाएं उपलब्ध हो चुकी हैं। अस्पताल में संचालित समस्त पांच आई0सी0यू0 नागरिकों की सेवा में दिन-रात संचालित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुल उपलब्ध 24 आक्सीजन बैड में से आज 12 बैड रिक्त हैं। इसके उपरांत काबिना मंत्री सेंट मैरी अस्पताल में अस्थाई तौर पर संचालित की जा रही ओ0पी0डी0 का निरीक्षण करने भी पहुंचे।
     देहरादून जनपद में मसूरी में 500 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगवाने हेतु मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड उपचार सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक करोड़ से अधिक की लागत से यह प्लांट बनाया जाऐगा। इस अवसर उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती को सकारात्मक तरीके से लें, तथा कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पुलिस – प्रशासन का सहयोग करें। हमारे डॉक्टर, चिकित्सा स्टॉफ, पुलिस, प्रेस के साथी एंव स्वच्छता कार्यों में लगे हुए हमारे पर्यावरण मित्र तथा कोविड उपचार में सहयोग कर रही संस्थाएं व नागरिकों द्वारा इस मुश्किल समय में बहुत ही शानदार काम किया जा रहा है। इस समय इन सभी फ्रंटलाईन कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने की आवश्यकता है।
     इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, धर्मपाल पंवार आदि उपस्थित रहे।
Ad