असहाय व गरीबों की दवा के लिए कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश ने दिए 21 हजार रुपये

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लिटिल मिरेकल फॉउंडेशन टीम थालसेवा, हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 और वात्सल्य फाउंडेशन ने पहाडों में 50 और जरूरतमन्दों को कोरोना दवा किट्स भेजी। अब तक 150 जरुरतमंदों को कोरोना दवा किट्स की सेवा भेजी जा चुकी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित ह्रदयेश द्वारा कोविड काल मे जरूरतमन्दों असहाय लोगो को भोजन पहुंचा रही टीम थालसेवा को 21000 रुपये की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया। श्री ह्रदयेश ने कहा टीम थालसेवा की भोजन सेवा और अब उपचार सेवा जोकि गरीबों को कोरोना की दवा भी पहुंचा रही है वो अतुलनीय है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad