पैसा कमाने के चक्कर में बन गया स्मैक का तस्कर, पुलिस ने लाखों की चरस के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एएनटीएफ नैनीताल तथा कोतवाली हल्द्वानी ने लाखों रुपए मूल्य की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया कि जल्द पैसा कमाने के लालच में वह स्मैक तस्करी के धंधे में उतर आया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद स्तर पर गठित एएनटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी एएनटीएफ, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण मे जिला एएनटीएफ की टीम द्वारा अब्दुल्ला बिल्डिंग वाली गली में लाल सलाम स्कूल के पास मंगल पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी लाइन नंबर -8 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 12.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। मोहम्मद साकिब के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में 8/21/60एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया कि वह स्मैक राजपुरा से किसी व्यक्ति से खरीदकर लाता है तथा हल्द्वानी, बनभूलपुरा क्षेत्र में बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में यह काम करता हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस की टीम में उप निरीक्षक गुलाब कंबोज कोतवाली हल्द्वानी,कांस्टेबल अमनदीप सिंह एएनटीएफ, राजेंद्र जोशी एएनटीएफ अरुण राठौर कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।

Ad
Ad