देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बच्चे भी इससे काफी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में नौ और इससे कम उम्र के 1,053 बच्चे संक्रमित हुए, जबकि एक से 14 मई के बीच 1,618 बच्चे भी इस महामारी में संक्रमित पाए गए।
हाल ही में बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के लिए की गई व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पाया गया कि चार जिलों में 102 बच्चे संक्रमित हुए,इनमें से कईयों का स्वास्थ्य में सुधार आया है। रुद्रप्रयाग में एक नवजात समेत दो से 13 वर्ष के बीच 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 14, अल्मोड़ा में 4 और ऊधम सिंह नगर में 40 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने भी बच्चों की सही देखभाल करने और समय’ समय पर आयोग को अपडेट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए थे।