दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा कोरोना कफ्यूॅ, अब 24 मई को खत्म होगा लाॅकडाउन

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है, अब ये लॉकडाउन 24 मई को खुलेगा। इससे पहले की गई घोषणा के हिसाब से सोमवार 17 मई को सुबह 7 बजे लॉकडाउन खुल जाना था मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनकी ओर से एक सप्ताह के लिए इसे और बढ़ा दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से बताया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बाकी चीजें यथावत जारी रहेंगी। लॉकडाउन के लिए पहले से निर्देश दिए गए थे वो वैसे ही लागू रहेंगे। ये तीसरा मौका है जब लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इससे पहले दो बार इन तारीखों को आगे बढ़ाया जा चुका है।
राजधानी में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर लगातार घट रही है। शनिवार को 38 दिनों में सबसे कम 6430 नए मामले आए। इस वजह से संक्रमण दर भी 12.40 फीसद से घटकर 11.32 फीसद पर पहुंच गई। इससे पहले सात अप्रैल को दिल्ली में 5506 मामले आए थे, लेकिन उस वक्त 90,201 सैंपल की जांच हुई थी। इसके मुकाबले पिछले 24 घंटे में करीब 37 फीसद सैंपल की जांच कम हुई। पिछले 24 घंटे में 11,592 मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है। हालांकि, संक्रमण दर में कमी होने के बावजूद अब भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। शनिवार को भी 337 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 13 लाख 87 हजार 411 मामले आए हैं। जिसमें से 12 लाख 99 हजार 872 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 93.69 फीसद पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 21,244 हो गई है। इससे मृत्यु दर बढ़कर 1.53 फीसद हो गई है। मौजूदा समय में 66,295 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 16,795 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 527 व कोविड हेल्थ सेंटर में 59 मरीज भर्ती हैं। 42,484 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
आइसीयू में 5761 मरीज भर्ती हैं। संक्रमण दर घटने के बावजूद अब भी मौतें अधिक होने का कारण यह है कि दिल्ली में 66 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। नए मामले भी अभी हजारों में आ रहे हैं। इस वजह से अस्पतालों की आइसीयू में अभी 5756 मरीज भर्ती हैं। यदि कोरोना के मामले कम होने का सिलसिला जारी रहा तो अगले एक-दो सप्ताह में मौतें भी कम हो जाएंगी।

Ad