हल्द्वानी। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी के लटूरिया आश्रम के लिए विधायक निधि से 24 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस पैसे से मंदिर का जीर्णोद्वार किया जाना है।
हल्द्वानी के प्रसिद्ध लटूरिया महाराज आश्रम मंदिर समिति बरेली रोड हल्द्वानी के पदाधिकारियों के द्वारा आज स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात की। उनके सामने मंदिर समिति के जीर्णोद्वार का जिक्र किया। सुमित हृदयेश के विधायक निधि से 24 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु समिति को देने की घोषणा की का स्वागत किया गया।
आभार व्यक्त करने समिति उनके निवास पर जाकर उनको धन्यवाद प्रेषित किया, समिति के महामंत्री विपिन गुप्ता ने बताया कि मंदिर को सुंदर और भव्यता प्रदान करने हेतु जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है जिसमें विधायक सुमित हृदयेश द्वारा जो सहयोग किया गया है हम मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं धर्मप्रेमी जनता की ओर से विधायक का आभार व्यक्त करते है। समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि स्व डॉ इंद्रा हृदयेश द्वारा भी समय समय पर मंदिर समिति को अपना बहुमूल्य योगदान दिया जाता रहता था, उसी को उनके सुपुत्र के द्वारा आगे बढ़ाया गया है। जिसकी हम जितनी प्रशंसा करें वह कम है। विधायक सुमित हृदयेश ने सभी समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये हमारा कर्तव्य है और स्थानीय विधायक होने के नाते जब जब समिति को मेरी आवश्यकता होगी में सदैव हल्द्वानी की धर्मप्रेमी जनता के साथ यूँ ही खड़ा मिलूंगा। समिति और जनता जनार्दन का में आभार व्यक्त करता हूँ कि आपके द्वारा मुझे इस महायज्ञ में आहुति देने का अवसर दिया।समिति द्वारा विधायक को एक स्मृति चिन्ह के रूप में श्री राम दरबार का मोमेंट दिया।समिति की ओर से सतीश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विनय विरमानी, नीरज गर्ग, सुनील भारद्वाज, भोलेनाथ केशरवानी, ॐ प्रकाश गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।






