दुष्कर्म के आरोपी फरार अभियुक्त के घर ढोल बजाकर पहुंची पुलिस, कुर्की का वारंट किया चस्पा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। दुष्कर्म के आरोपी वांछित अभियुक्त के फरार होने के बाद घर पर उसकी संपत्ति की कुर्की की उद्घोषणा कर ढोल नगाड़ों के साथ देहरादून पुलिस पहुंच गई। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि अब देहरादून पुलिस अपराधियों के लिए ढोल भी बजाएगी और पोल भी खोलेगी।
पुलिस के मुताबिक थाना प्रेमनगर पर 176/2023 धारा 376,504,506 आईपीसी में पंजीकृत अभियुक्त मनदीप मौर्य पुत्र शिवराम मौर्य निवासी 124 सुमन नगर धर्मपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर फरार चल रहा है। उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व संपत्ति की कुर्की हेतु आज न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अभियुक्त की सम्पत्ति की कुर्की की उद्धोषणा का आदेश अंतर्गत 82 सीआरपीसी लेकर अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा किया गया। अभियुक्त के घर व आस पास ढोल बजाकर मुनादी करवाई गई। पुलिस टीम में
अपर उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र,क मनीष शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad