रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ो ठगी करने वाले कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। रकम दोगुनी करने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने के आरोपी एक कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दो साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ उत्तराखंड और यूपी में 18 मुकदमें दर्ज हैं।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि विकास नाथ त्रिपाठी पुत्र भरत त्रिपाठी निवासी ग्राम बोझिया थाना मोतीपुर जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश ने अपने कुछ साथियों के साथ जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव नामक सोसाइटी बनाई थी। उन्होंने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार में अपनी ब्रांच खोलकर लोगों से निवेश कराया और बाद में गबन कर दिया। समिति की खटीमा शाखा से लोगों से करीब एक करोड़ 25 लाख और हल्द्वानी शाखा से करीब 90 लाख रुपये का गबन हुआ है।

विकास नाथ त्रिपाठी उपरोक्त सोसायटी में डायरेक्टर के पद पर था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी और खटीमा में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

बताया कि इस क्रम में शुक्रवार को सीओ एसटीएफ सुमित पांडे की ओर से गठित टीम ने विकास नाथ को गाजीपुर लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। मामले में फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि सोसायटी के निदेशक, अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अशिक्षित, गरीब, बेरोजगारों को कम समय में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया जाता था। सोसायटी में लोगों का खाता खुलवाया जाता था। बाद में बैंक खातों के जरिये जमा रकम को सोसायटी के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता था। अभी तक की जांच से दो करोड़ से ज्यादा का गबन सामने आया है। वहीं अन्य राज्यों की शाखाओं का गबन मिलाकर घोटाला कई करोड़ों तक पहुंच सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad