उत्तराखंड के सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों के कार्यक्रमों, समारोहों व बैठकों में आंचल ब्रान्ड के ही उत्पादों का ही होगा उपयोग, शासनादेश जारी

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। आंचल को और अधिक प्रोत्साहित व लोकप्रिय बनाये जाने के लेकर राज्य के समस्त सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों समारोहों व बैठक में आंचल ब्रान्ड के ही दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादों का उपयोग किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिसका सीधा आर्थिक लाभ प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को प्राप्त होगा ।
जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष व प्रशासक सहकारी डेरी फैडरेशन मुकेश बोरा द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव एस.एस.सन्धु द्वारा प्रदेश के समस्त सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों समारोह व बैठक में आंचल ब्रान्ड के ही दुग्ध एंव दुग्ध उत्पादो का उपयोग किये जाने के निर्देश दिये जाने पर समस्त आंचल परिवार दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का व उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव आर.एस. सन्धु का समस्त आंचल परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया । श्री बोरा ने कहा कि इस आदेश के लागम होने से जहां आंचल दुग्ध एंव उससे बने उत्पादो की बिक्री में अप्रत्याषित वृद्धि होगी । वही दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा की प्रदेश में दुग्ध मूल्य क्रय दर कम से कम 50 रुपए लीटर की मूहिम भी पूर्ण हो सकेगी । जिससे सीधे ही प्रदेश 52 हजार दुग्ध उत्पादक को सीधे आर्थिक लाभ होगा । इसके साथ ही दुग्ध संघ अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा अपने दुग्ध उत्पादकों को समय अंतर्गत भुगतान करते हुए एक करोड 51 लाख की धनराशि का भुगतान कर दिया गया है । इस दौरान सामान्य प्रबन्धक नैनीताल दुग्ध संघ निर्भय नारायण सिह, संचालक मण्डल सदस्य भगत सिह कुमटिया, महिमान सिह चैहान आदि मौजूद थे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad