हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ए एन टी एफ नितिन लोहनी के निर्देशन में पुलिस ने गांधीनगर तिराहे के पास वार्ड नंबर 27 थाना बनभूलपुरा से एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी गांधीनगर निवासी विक्की वाल्मिकी उर्फ दद्दी पुत्र आनंद प्रकाश है। उसके पास से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंजेक्शन बरेली से किसी व्यक्ति से खरीदकर लाया था। वह हल्द्वानी व बनभूलपुरा के आस-पास क्षेत्र में युवाओं को इंजेक्शन बेचता है। अभियुक्त पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है|