मैक्सिको और जर्मनी के कृषि-बागवानी उत्पादों की विपणन, भंडारण के सफल प्रयोगों को उत्तराखंड में भी किया जाएगा लागू: गणेश जोशी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट स्थित थोक फल एवं सब्जी बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने फ्रैंकफर्ट मंडी के एमडी मुलर सेमोन और अन्य अधिकारियों को पहाड़ी टोपी पहनाई। जोशी ने कहा कि मैक्सिको और जर्मनी के कृषि-बागवानी उत्पादों की विपणन, भंडारण के सफल प्रयोगों को उत्तराखंड में भी लागू किया जाएगा।

जोशी ने व्यापारियों के साथ भारत और जर्मनी के मध्य उत्पादों के आयात एवं निर्यात के संबंध में चर्चा की। मंत्री ने कृषि विपणन मंडियों का आधुनिकीकरण, उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्तायुक्त उत्पादन मुहैया कराने और भविष्य की चुनौतियों पर भी चर्चा की। अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण और रिसाइक्लिंग प्लांट को भी देखा। जोशी ने कहा कि मेक्सिको और जर्मनी में कृषि-बागवानी उत्पादनों के विपणन की व्यवस्था का गहन अध्ययन किया गया है। इनके सकारात्मक पहलुओं को उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। उत्तराखण्ड राज्य एवं देश में थोक विपणन में विकासयुक्त परिर्वतन किए जाएंगे, जिससे कृषि उपज के विपणन को आधुनिक किया जा सके। जोशी ने कहा कि इस वक्त प्रदेश की 16 मंडियां ईनाम पोर्टल से जुड़ चुकी हैं। किसान घर बैठे ही अपनी फसलों का बेहतर मूल्य पर सौदा कर सकता है। किसानों के हित में राज्य में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मालूम हो कि जोशी 22 अक्टूबर को मेक्सिको गए थे। मैक्सिको के बाद वे जर्मनी में भी थोक बाजार के वैश्विक संघ द्वारा आयोजित विश्व संघ सम्मेलन- 2023 में शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad