लालकुआं। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों में टिकट के दावेदार तेजी से सामने आने लगे हैं। कोई खुलकर टिकट मांग रहा है तो किसी की संसदीय क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता उनकी दावेदारी की ओर इशारा कर रही है। कुछ जगहों पर समर्थक भी अपने नेता के लिए टिकट की मांग उठा रहे हैं। लालकुआं के बिंदुखत्ता में भी गदरपुर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के समर्थन में लोग सामने आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पांडेय को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से टिकट देने की अपील की है।
बिंदुखत्ता क्षेत्र में ज्यादातर पर्वतीय समाज के लोग रहते हैं। इस क्षेत्र को मिनी उत्तराखंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां के हल्दूधार क्षेत्र में लोगों ने विधायक पांडेय के समर्थन में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और विधायक पांडेय के समर्थन में नारेबाजी की।
पांडेय के लिए टिकट मांगने के पीछे लोगों का तर्क था कि उन्होंने शिक्षा मंत्री रहते हुए उत्तराखंड में कई उल्लेखनीय कार्य कराए। एनसीईआरटी की किताबों को प्रभावी तरीके से लागू कराया, जिससे गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिला। उन्होंने उम्मीद जताई कि अरविंद पांडेय को टिकट मिला तो पूरे नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा।
बैठक में अर्जुन कुमार, दुर्गा देवी, अरुण कुमार, तारा सिंह, इंदर सिंह, पंकज कुमार, कुशल आर्य, दीपा देवी, लीला देवी, लक्ष्मी देवी, आशा देवी, जानकी देवी, मनीषा देवी, कुंदन कुमार, रेखा देवी, उमेद राम, कुशाल सिंह, अंजलि आर्य, सरिता देवी, भूपेंद्र पाल, जयराम, दीपक राम, मनोज कुमार लोग मौजूद रहे।