उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण: 24 घंटे में 4492 नए संक्रमित, 110 की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 4492 नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 110 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। जिसमें से दो लाख 16 हजार ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 73 हजार रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 36 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 32 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून में 874, नैनीताल में 621, अल्मोड़ा में 299, बागेश्वर में 83, चमोली 363, चम्पवत 243, हरिद्वार में 548, पौड़ी में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी में 169, यूएस नगर में 341, उत्तरकाशी में 199 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को हिमालयन हॉस्पिटल में 10, महंत इंद्रेश में 11, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 15, रुद्रपुर जिला अस्पताल में 12, दून अस्पताल में नौ मरीजों की मौत हुई। जबकि इसके अलावा कई अन्य अस्पतालों में भी संक्रमितों की मौत हुई है। बुधवार को भी राज्य के कई अस्पतालों ने पूर्व में हुई मौत का ब्योरा भेजा। जिससे राज्य में अभी तक कुल मरने वालों का आंकड़ा 5325 हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कुल 561 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Ad