वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल: वार्षिक खेलकूद के समापन पर नन्हें मुन्ने बच्चों किया शानदार मार्च पास्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापार में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन हो गया है। जिसमे कक्षा दूसरी तथा तीसरी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य आकर्षण नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मार्च पास्ट रहा । प्रतियोगिता में 50 मी रेस , अंबरेला रेस , रिंग रेस , बैलेन्स रेस तथा बॉल और बास्केट रेस का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से प्रथन स्थान में आरुष , अर्नव जोशी , वंश पचवारी , अर्पिता , अलवीना खान द्वितीय स्थान में मोहम्मद हैदर , हार्दिक राना , अराध्या बेलवाल, इनाया मोनिस , शिवंश बेलवाल तथा तृतीय स्थान पर आदित्य जोशी , तन्मय तिवारी , नितिन पौरियाल , रिधिमा बेलवाल रहे । कक्षा तृतीय से प्रथम स्थान में कुशाल कथायत , नमन पलरिया , सुमित बृजवासी , प्रतीक राना , भास्कर सिंह बिष्ट , जीविका खेतवाल, अदिति पांडे , कृतिका बोरा , दीक्षित परगई , कार्तिक पौरियाल , यक्षित शर्मा , मोहम्मद गिलमन , आरोही बिष्ट द्वितीय स्थान में प्रियंशु बेलवाल , प्रियंशु देव , टिंकू चिलवाल , प्रतिमा गुप्ता , पंखुरी आर्य , प्रियंशी आर्य , माहिरा नूर, राहुल खतरी , सानिध्य मेहरा , रोहित परगई , वेदान्त शर्मा , इशिका तथा तृतीय स्थान में भावेश सुयाल , तन्मय उप्रेती , चिराग बिष्ट , अर्पित कुमार , चाहत जैसवाल , भाविका बेलवाल , सोनाक्षी डशीला रहे। अंत में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस प्रतियोगिता को खेल शिक्षक पंकज कुमार तथा इशू खरायत द्वारा संचालित किया गया।

इस अवसर पर रजत शर्मा इंटरनेशनल खो खो खिलाड़ी भी मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी और प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Ad