अतिक्रमण हटाने का विरोध: व्यापारियों ने प्रशासन की बैठक का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, एक इंच भी दुकानों को तोड़ा तो होगा आंदोलन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के समस्त व्यापारी एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज नगर निगम में प्रशासन द्वारा बुलाई गई बैठक का बहिष्कार किया।आज की बैठक में जिलाधिकारी के अनुपस्थिति होने पर व्यापारियों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता द्वारा कहा गया कि व्यापारियों की दुकानों को यदि एक इंच भी हिलाया गया तो व्यापारी आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है,देवभूमि उद्योग व्यापार समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्डा एवं महानगर अध्यक्ष गोविंद बगडवाल के द्वारा कहा गया कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़ित से व्यापारियों के आगे रोजी रोटी का संकट आ गया है जबकि बिना किसी वार्ता के व्यापारियों को नोटिस भेजे गए है और रात्रि में अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारी समाज को डराने का कार्य किया जा रहा है, जिसका हर प्रकार से विरोध किया जायेगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं महामंत्री मनोज जायसवाल के द्वारा कहा गया कि अतिक्रमण का कोई विरोध नहीं है लेकिन पचासों साल से अपनी दुकान पर कारोबार कर अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले व्यापारियों की दुकान आज अचानक प्रशासन को अतिक्रमण लगने लगी, जो न्याय संगत नहीं है। किसी भी व्यापारी की आजीविका से छेड़छाड़ की गई तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुँवर द्वारा कहा गया कि व्यापारी समाज एकजुट है और किसी भी व्यापारी का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
देवभूमि व्यापार मंडल समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, ने कहा कि व्यापारियों की दुकानों में निशान लगा कर व्यापारियों के परिजनों को भी भयभीत करने का माहौल बनाया गया है जिससे उनके परिवार में भय का माहौल व्यापत है, जो व्यापारियों को परिवार सहित सड़क पर उतरने को विवश कर रहा है,प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि हल्द्वानी की पौराणिक बाजार के अस्तित्व को जो खत्म करने की साजिश प्रशासन कर रहा है वो सरासर गलत है, जिसके लिए आम जनता को अपने साथ लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, प्रशासन वास्तव में यदि अतिक्रमण हटाकर जाम से मुक्ति शहर को दिलाना चाहता है तो सबसे पहले हल्द्वानी से बस स्टेशन और केमु स्टेशन को बाहर करे जिससे कि टैक्सियां भी शहर से बाहर हो जाएंगी, और यातायात सुगम होगा, केवल व्यापारियों को उजाड़कर कुछ नहीं होने वाला है, प्रदर्शन करने वालों में मुकेश डिंगड़ा, प्रेम चौधरी, मोइन बाबा, इंदरजीत अरोड़ा, लक्की अरोड़ा, सतवंत सिंह अरोड़ा, नवनीत भसीन, अशोक सिंधी, केतन गुप्ता ,रिंकल अरोड़ा, अरविंद चौहान, संदीप सक्सेना, सहित सैकड़ों व्यापारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad