नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र का गहरी खाई में मिला शव, कड़ी मशक्कत के एसडीआरएफ ने किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ्स विद्यालय के हाईस्कूल के छात्र रोहन बोरा का शव ग्राम पंचायत घुग्घूसिगड़ी से लगभग सात किलोमीटर आगे कुंजखड़क से पहले चीड़ फीजन स्थल के पास गहरी खाई में मिला। बताया जा रहा है कि उसके पिता बजून के ग्राम प्रधान हैं। रोहन का बुधवार को आईसीएसई परीक्षा का परिणाम आया था, जिसमें वह प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ था। घर से वह स्कूल के लिए निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा बल्कि किराए पर ली बाइक सहित कुंजखड़क के पास खाई में उसका शव मिला।
जानकारी के अनुसार छात्र ने मौत से पहले अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर उस स्थान की फोटो भेजी थी। शव खाई में इतना नीचे था कि बड़ी मुश्किल से बर्ड वाचिंग कराने वाले स्थानीय गाइडों के टेलीस्कोप से उसका शव नजर आया।एसडीआरफ व ग्रामीणों ने मृतक के शव को बड़ी मशक्कत से खाई से बाहर निकाला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad